इस दिवाली अगर आप भी अपने घर को कुछ अलग तरीके से सजाना चाहते हो जिसमे आप अपने घर के हर एक जगह मे रंगीन light लगाना चाहते है पर आप को समझ नहीं आ रहा की कोनसी जगह पर कोनसा lights लगाए तो आज आपको यहा पुरी जानकारी मिलने वाली है की अपने घर के Rooms, Drawing Room , Balcony ,Loby , Terrace outdoor , Front side हर तरफ कॉनसी Light लगाए ।
दिवाली के समय बाजार मे हमे बहुत सारी Lights देखने को मिल जाती है जिसमे हम कुछ अलग - अलग तरह की lights खरीद कर घर तो ले आते है पर हमे ये नहीं पता होता है की कॉनसी लाइट हमे कहा पर लगाना चाहिए , इस समस्या का solution आपको मिलने वाला है ।
अगर तो आप एक 2-BHK घर मे रहते है तो आप नीचे दिए जगह और Light के हिसाब से अपने घर को Decorate कर सकते है ।
1 . पूजा Room :- अगर तो आपका पूजा घर ज्यादा बड़ा नहीं है तो आप अपने पूजा घर मे ये वाला लाइट लगा सकते है । ये आपको बडी लड़ी मिल जाती है जिसे आप पूरा पूजा घर मे लगा सकते है
2 . DRAWING ROOM :- अगर तो आपका ड्रॉइंग रूम 10X15 के है या फिर उससे जयदा बाड़ा है जिसमे आपने 2 बड़ा साइज़ के सोफ़ा या फिर सोफ़ा Chair लगा रखे है तो आप ये वाला लाइट लगा सकते है जिसे आप सोफ़ा के पीके वाले दीवार पर हैंग कर सकते है जो की देखने मे बहुत ही सुन्दर लगेगा ।
3. OUTDOOR LIGHT :- अगर तो आप अपने घर के बाहर वाली दीवार पे लाइट तो हैंग करना कहते है जो की और ही दीवार को कवर काले और लाइट जलने पर बहुत ही सुन्दर लगे तो आप ये वाली lights ले सकते है , इसको आप रीमोट से भी कंट्रोल कर सकते है और अपने हिसाब से जला सकते है ।
0 Comments